ग्रेटर नोएडा के फेज-2 प्रोजेक्ट से 162 गांवों को लाभ मिलने वाला है

यहां नया ग्रेटर नोएडा बसाने की तैयारियां हो रही हैं

इसके लिए कई निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं

इसे 35,000 हेक्टर के एरिया में बनाया जा रहा है

इस शहर को 8 हिस्सों में बनाकर बसाने की योजना तैयार की गई है

इस नए शहर को बसाने में लगभग 20 सालों का समय लग सकता है

शहर में हर तरीके की सुविधा होगी

यहां पर VVIP माहौल होगा

साथ ही बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छे स्कूल होंगे

अच्छे पार्क होंगे. हर तरीके की सुविधाएं यहां पर मिलने वाली हैं.