गुरुग्राम में मेट्रो एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का

काम तेजी से चल रहा है

Published by: एबीपी स्टेट डेस्क
Image Source: @officialdmrc

पालम विहार को द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन से

जोड़ने का काम शुरू किया जा रहा है

Image Source: @officialdmrc

इस मेट्रो रूट पर कुल

तीन जगह इंटरचेंज होंगे

Image Source: @officialdmrc

पालम विहार स्टेशन पर गुरुग्राम मेट्रो

कॉरिडोर के साथ एक इंटरचेंज होगा

Image Source: @officialdmrc

दूसरा इंटरचेंज एयरपोर्ट एक्सप्रेस के

IECC स्टेशन पर होगा

Image Source: @officialdmrc

वहीं, तीसरा इंटरचेंज द्वारका सेक्टर 21

मेट्रो स्टेशन पर होगा

Image Source: @officialdmrc

इस परियोजना को हरियाणा सरकार ने

अक्टूबर 2022 में मंजूरी दी थी

Image Source: @officialdmrc

इस मेट्रो रूट के निर्माण में करीब

1687 करोड़ रुपये की लागत आएगी

Image Source: @officialdmrc

इस रकम में से 1541 करोड़ रुपये हरियाणा सरकार,

वही बाकी केंद्र सरकार खर्च करेगी

Image Source: @officialdmrc

इस रूट पर अंतिम मेट्रो स्टेशन की जगह को लेकर

अधिकारियों के बीच अभी बात चल रही है

Image Source: @officialdmrc