दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस जहां इतिहास और आधुनिकता मिलते हैं कनॉट प्लेस, दिल्ली का एक ऐतिहासिक हब जिसकी कहानी प्रिंस आर्थर से जुड़ी है यहां के पुराने बाजारों में आज भी दिखती हैं आजादी से पहले की दुकानों की परंपरा कनॉट प्लेस का नाम इंग्लैंड के प्रिंस आर्थर के नाम पर पड़ा था यह इलाका अब दिल्ली का सबसे बड़ा कमर्शियल हब बन चुका है यहां के सेंट्रल पार्क के नीचे स्थित पालिका बाजार भारत की पहली वातानुकूलित भूमिगत मार्केट है कनॉट प्लेस में हर वर्ग के लोग अपनी पसंदीदा दुकानों और रेस्टोरेंट्स का आनंद लेते हैं दिल्ली के दिल में बसी इस जगह में हर समय भीड़ रहती है चाहे दिन हो या रात कनॉट प्लेस का डिजाइनिंग भी बेहद खास है जो इसे दिल्ली के अन्य हिस्सों से अलग बनाता है दिल्ली का ये दिल कनॉट प्लेस, अब भी अपनी पुरानी भव्यता और आकर्षण के साथ खड़ा है