भारतीय लोगों की औसत उम्र अब बढ़कर 69.7 साल हो गई है

यानी अब एक इंसान लगभग 69.7 साल जिंदा रह सकता है

लेकिन आज हम बात कर रहे हैं दिल्ली के लोग कितने साल जीते हैं

बता दें, जिंदा रहने के मामले में दिल्ली पूरे देश में सबसे आगे है

दिल्ली में औसत उम्र बढ़कर 75.9 साल हो गई है

दिल्ली के लोग देश में सबसे ज्यादा जिंदा रह रहे हैं

आइए अब जानते हैं कितने सालों में दिल्ली वालों की उम्र में बढ़ोतरी हुई है

2010-14 की रिपोर्ट में दिल्ली की औसत उम्र 73.2 साल थी

2015-19 में बढ़कर 75.9 साल तक पहुंच गई

इसका मतलब दिल्ली में 2.7 सालों की बढ़ोतरी हुई है.