दिल्ली खाने-पीने के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है खासकर यहां के स्ट्रीट फूड के लिए



यहां मिलने वाली रबड़ी का स्वाद बहुत ही खास है जिसे हर कोई पसंद करता है



अगर आप भी रबड़ी के शौकीन हैं तो चांदनी चौक में एक खास दुकान है जहां 9 प्रकार की रबड़ी मिलती है



यह दुकान इतनी लोकप्रिय है कि लोग दूर-दूर से यहां रबड़ी का स्वाद चखने आते हैं



चांदनी चौक में स्थित जैन रबड़ी वाले की दुकान पर आपको 9 अलग-अलग फ्लेवर की रबड़ी मिलेगी



इन रबड़ियों की कीमत 70 से 160 रुपये के बीच होती है, जो स्वाद के हिसाब से बहुत किफायती हैं



चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 से रिक्शा लेकर आप इस दुकान तक पहुंच सकते हैं



यहां रबड़ी के अलावा फ्लेवर मिल्क, छोले भटूरे और अन्य स्वादिष्ट खाने की चीजें भी उपलब्ध हैं



इस दुकान का स्वाद इतना जबरदस्त है कि एक बार यहां आकर खाने के बाद आप बार-बार वापस आना चाहेंगे



अगर आप पुरानी दिल्ली के खाने का असली स्वाद लेना चाहते हैं तो चांदनी चौक की यह दुकान जरूर आजमाएं.