क्या आपको अलग-अलग एंटीक चीजों का शौक है

क्या आप अलग-अलग जगहों के खास चीजों को रखना पसंद करते हैं

तो आपको दिल्ली के इस मार्केट में जाना चाहिए

साथ ही ये मार्केट उन लोगों को भी पंसद आ सकती है

जो कि गिफ्ट्स देने के लिए अलग-अलग चीजों की खोज में लगे रहते हैं

यहां आपको अलग-अलग राज्यों की और खास ऑर्ट वाली चीजें मिलेंगी

इतना ही नहीं आपको यहां कुछ पुराने स्टाइल के और आदिवासी गहने भी मिल जाएंगे

आइए जान लेते हैं इस मार्केट के बारे में

हम बात कर रहे हैं जनपथ बाजार की

ये खरीदारी के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है

यहां आपको जंक ज्वेलरी, घरेलू सजावट के सामान, डिजाइनर बैग और शॉल जैसी हर चीजें मिल जाएंगी.