दिल्ली में स्थित जंतर-मंतर तो आप जरूर घूमे होंगे

ऐसे में क्या आप इसके इतिहास के बारे में जानते हैं

इसका इतिहास 300 साल पुराना है

जयपुर के महाराजा जय सिंह द्वितीय ने इसका निर्माण कराया था

दिल्ली ही नहीं जय सिंह ने जयपुर, मथुरा, उज्जैन और वाराणसी में भी इसे बनवाया था

उस समय हिंदू और मुस्लिम खगोल शास्त्रियों के बीच ग्रहों की स्थिति को लेकर बहस छिड़ गई थी

इस बहस को शांत करने के लिए जय सिंह ने जंतर-मंतर का निर्माण कराया था

जंतर-मंतर के अंदर जाने पर आपको 4 प्रमुख यंत्र मिलेंगे

ये हैं सम्राट यंत्र, मिस्त्र यंत्र, राम यंत्र और जय प्रकाश यंत्र

दिल्ली के जंतर-मंतर का निर्माण समय और अंतरिक्ष की स्टडी के लिए कराया गया था