दिल्ली के चांदनी चौक में खारी बावली एशिया का सबसे बड़ा मसाला और ड्राइफ्रूट्स बाजार है

यह मार्केट 17वीं शताब्दी से फेमस है जब मुगल काल में इसका अस्तित्व शुरू हुआ

यहां देशी और विदेशी ड्राइफ्रूट्स की बिक्री होती है

खारी बावली सिर्फ ड्राइफ्रूट्स के लिए नहीं, बल्कि मसालों के लिए भी मशहूर है

यहां अफगानिस्तान, अमेरिका और अन्य देशों से ड्राइफ्रूट्स आते हैं

बाजार में हजारों दुकानें हैं, जहां रोज़ व्यापारी और खरीदार इकट्ठा होते हैं

कभी-कभी इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने की जगह भी नहीं मिलती

बाजार में दुकानों के नाम भी ऐतिहासिक हैं, जैसे 15 नंबर की दुकान और चावल वाले 13

यहां लगभग 6000 दुकानें हैं, जो विविधता और समृद्धि का प्रतीक हैं

खारी बावली आज भी मसालों और ड्राइफ्रूट्स के लिए प्रमुख गंतव्य बना हुआ है.