दिल्ली-एनसीआर न सिर्फ देश का सबसे बड़ा कैपिटल रीजन है

बल्कि इसे दुनिया के बड़े कैपिटल रीजन में गिने जाने का गर्व है

एनसीआर में 4 करोड़ 70 से ज्यादा आबादी रहती है

एनसीआर में दिल्ली से सटे सभी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई शहर आते हैं

ऐसे में आइए जान लेते हैं एनसीआर में कितने जिले हैं

बता दें, NCR में हरियाणा के 14 जिले हैं और यूपी के आठ जिले आते हैं

इसमें राजस्थान के दो और दिल्ली के सभी 11 जिले शामिल हैं

NCR में कुल जिले 35 हैं

भारत की राजधानी यानी दिल्ली एनसीआर का 2.9 फीसदी भाग कवर करती है

NCR का फुल फार्म है National Capital Region है.