दिल्ली को देश का दिल माना जाता है

राजधानी में कई फेमस ऐतिहासिक जगहें है

क्या आप जानते हैं, दिल्ली में मौजूद मजनू के टीले के बारे में

अगर नहीं जानते तो आज मजनू के टीले की कुछ मजेदार बातें जान लीजिए

मजनू का टीला का इतिहास 19वीं शताब्दी से भी ज्यादा पुराना है

ये जगह सिकंदर लोदी और सिख गुरू नानक देव से जुड़ा है

गुरू नानक देव एक सूफी फकीर से मिले थे जो इरान का रहने वाला था

साथ ही वो टीले पर रहता था और उसे मजनू कहके पुकारा जाता था

इसी वजह से इसका नाम मजनू का टीला रख दिया गया

मजनू का टीला गुरूद्वारा नार्थ दिल्ली में स्थित है

माना जाता है टीले का संबंध ऐतिहासिक प्रेमी जोड़े लैला-मजनू से भी जुड़ा हुआ है