पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्वादिष्ट जायकों की भरमार है चांदनी चौक में दरीबा कलां के पास ओल्ड फेमस जलेबी वाला स्थित है यहां देसी घी में तली हुई जलेबी की खुशबू पूरे बाजार में फैलती है इस दुकान को 1884 में खोला गया था और अब यह परिवार की पांचवीं पीढ़ी द्वारा संचालित है जलेबी के शौकिन सुबह 10 बजे से ही लंबी कतार में खड़े होते हैं यह दुकान केवल पुरानी दिल्ली में ही नहीं, बल्कि दूर-दूर तक प्रसिद्ध है शुद्ध देसी घी में तली हुई जलेबी और आलू मटर समोसा यहां के मुख्य आकर्षण हैं एक किलो जलेबी का दाम 600 रुपये किलो है, जबकि 45 साल पहले यह सिर्फ 40 रुपये था यहां 100 ग्राम जलेबी की कीमत 600 रुपये है और रबड़ी के साथ जलेबी 85 रुपये में मिलती है