दिल्ली एक रंग-बिरंगे फूलों का शहर है जहां हर कोने में फूलों की खुशबू बसी रहती है यहां के फूल बाजारों में आपको हर प्रकार के फूल मिल जाएंगे शादी के आयोजन से लेकर सजावट के लिए दिल्ली के बाजार आदर्श स्थान हैं दिल्ली में 5 प्रमुख फूल बाजार हैं जहां से आप खूबसूरत फूल खरीद सकते हैं आइए जान लीजिए हम किन बाजारों की बात कर रहे हैं कॉनॉट प्लेस का प्रसिद्ध फूल बाजार छतरपुर फूल मंडी चांदनी चौक का गेंदा फूल मार्केट नांगलोई फूल मार्केट गाजीपुर थोक फूल मंडी