सस्‍ते दामों में डिजाइनर ड्रेसेस खरीदना कौन नहीं पसंद करता है

सबके मन में यही होता है कम दामों में अच्छे और एक्सपेंसिव लुक देने वाले कपड़े मिल जाएं

ऐसे में सब दिल्ली के लिए सस्ते मार्केट की ओर देखते हैं

क्योंकि यहां पर अच्छे और सस्ते कपड़े मिल जाते हैं

दिल्ली में एक ऐसी भी मार्केट है जिसको मिनी सरोजिनी कहा जाता है

आइए जान लीजिए इस मार्केट के बारे में

दिल्ली की इस मार्केट को नजफगढ़ मार्केट के नाम से जाना जाता है

इस मार्केट में आपको महंगी से महंगी चीज सस्ते दामों में मिल जाएंगी

लोग इसको सरोजनी मार्केट की कॉपी कहते हैं

यहां पर आपको कम दाम में कपड़े, फुटवियर और फैशन से जुड़ा सारा सामान आसानी से मिल जाएगा.