दिल्ली में रातभर रुक-रुक कर बारिश हो रही है

मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश और रविवार व सोमवार के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है

इस दौरान अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है

दिल्ली में आज सुबह से मध्यम से तेज बारिश हो रही है

बारिश के कारण दिल्ली में ठिठुरन बढ़ गई है और लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ रहा है

दिल्ली में शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे तक 42.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई

यह वर्ष 1923 के बाद दिसंबर में हुई पांचवीं सबसे ज्यादा बारिश है

दिल्ली में शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है

आईएमडी के नए अपडेट के अनुसार, रविवार से बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है

हालांकि, रविवार से घना कोहरा दिल्लीवासियों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है