दिल्ली के शनि धाम में 31 मई 2003 को दुनिया की सबसे बड़ी शनिदेव की प्रतिमा का अनावरण हुआ था



यह प्रतिमा प्राकृतिक चट्टानों से बनाई गई है जो इसे विशेष बनाती है



शनि धाम में दर्शन करने का पुण्य शनि शिंगनापुर मंदिर के बराबर माना जाता है



इस मंदिर का समय शनिवार को सुबह 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक है



शनिदेव के दर्शन से शनि की साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है



यहां पर शनिवार को लोग सरसों का तेल, तिल और काले वस्त्र शनिदेव को अर्पित करते हैं



शनि धाम में पूजा करने से कष्टों से मुक्ति मिलने की मान्यता है



यह शनि धाम अब दुनियाभर में प्रसिद्ध हो चुका है



मंदिर में भक्तों के अलावा बड़ी संख्या में पर्यटक भी आते हैं



शनि धाम का महत्व इतना है कि यहां हर शनिवार भारी भीड़ उमड़ती है.