दिल्ली के स्ट्रीट फूड का अपना ही मजा है यहां कुछ फेमस प्लेसेस हैं जहां आप घूमने के साथ स्वाद का भरपूर आनंद ले सकते हैं इन सभी जगहों पर आपको स्ट्रीट फूड का असली स्वाद मिलेगा आइए जानते हैं इन दिल्ली के स्ट्रीट फूड के बारे में जो आपके दिल्ली भ्रमण को और भी मजेदार बना देगा चांदनी चौक यहां के चाट, कुल्चे, और हलवाई के ढेर सारे लजीज पकवान जैसे कि आलू टिक्की स्वाद लेना न भूलें राजीव चौक यह जगह दिल्ली के दिल में स्थित है और यहां के स्ट्रीट फूड स्टॉल्स में आपको समोसा, पकोड़ा, और पानी पूरी जैसे स्वादिष्ट स्नैक्स मिलेंगे करोल बाग यहां पर आपको गोलगप्पे, छोले भटूरे, और चाट के स्वाद का अद्भुत मिश्रण मिलेगा जनकपुरी दिल्ली के इस हिस्से में सस्ती और स्वादिष्ट भेलपुरी, दही पुरी के विभिन्न हिस्सों का आनंद लिया जा सकता है विक्रमशिला चौक (लाजपत नगर) अगर आप मसालेदार और कुरकुरे स्नैक्स के शौकीन हैं, तो लाजपत नगर के स्ट्रीट फूड स्टॉल्स पर जरूर जाएं