क्या आप जानते हैं Odd-Even नियम में क्या होता है

अगर नहीं तो आइए जानते हैं आज

ऑड-ईवन नियम पहली बार वर्ष 2016 में प्रदूषण बढ़ने पर लागू किया गया था

इस नियम के तहत, निजी वाहनों को वैकल्पिक दिन सड़कों पर चलने की अनुमति होती है

जिस दिन वे अपने वाहनों को सड़कों पर चला सकते हैं

वह दिन उनके नंबर प्लेट के आखिरी अंक पर आधारित होता है

जैसे ऑड तारीखों पर जिन गाड़ियों के नंबर का आखिरी अंक 1, 3, 5, 7 या 9 हैं, वे चलेंगी

वहीं, ईवन तारीखों पर जिन गाड़ियों का आखिरी अंक 0, 2, 4, 6 या 8 है वे चलेंगी

ऑड-ईवन नियम ज्यादातर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए लागू किया जाता है

सरकार के आदेश पर इसे समय-समय पर लगाया जाता है.