दिल्ली के लाल किले का निर्माण 1648 में मुगल सम्राट शाहजहां ने कराया था

लाल किला, भारत की धरोहर और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है

हर साल स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री यहां तिरंगा फहराते हैं

किले में दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, मोती मस्जिद और रंग महल जैसे खास स्थल हैं

आइए अब जान लेते हैं लाल किला का पुराना नाम क्या था

इसका असली नाम किला-ए-मुबारक था, जिसका मतलब है भाग्याशाली किला

इस किले को मुगलों का शाही परिवार मुबारक किला भी कहता था

पहले यह किला सफेद रंग का था, जिसे अंग्रेजों ने लाल रंग में रंगवाया

इसके बाद से ही इसे लाल किला कहा जाने लगा.