ये तो आप सभी जानते हैं, भारत पर 200 सालों तक अग्रेजों ने राज किया था

अग्रेंजों ने लगभग पूरे भारत को आपना गुलाम बना लिया था

ऐसे में उन्होंने भारत का सारा धन तक ले लिया और ब्रिटेन चले गए

वहीं क्या आप जानते हैं, भारत के एक ऐसे राज्य के बारे में, जिसे अंग्रेज गुलाम नहीं बना पाए थे

बता दें, गोवा की बात कर रहे हैं

गोवा एकमात्र ऐसा राज्य है जो कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं हो पाया

दरअसल गोवा पुर्तगालियों के अधीन आता था

पुर्तगालियों का करीब 400 से ज्यादा साल तक शासन रहा है

भारत में अंग्रेजों के आने से पहले भी गोवा में पुर्तगालियों का शासन रहा था

वहीं, अंग्रेजों के जाने के बाद भी गोवा में पुर्तगालियों का शासन रहा