दिल्ली की ऐतिहासिक जगहों में आता है लाल किले का नाम

मुगल बादशाह शाहजहां ने कराया था लाल किले का निर्माण

साल 1638 से 1648 तक हुआ था लाल किले का निर्माण

क्या आप जानते हैं इस किले का नक्शा डिजाइन किसने किया था?

इस किले का नक्शा डिजाइन अहमद लाहौरी ने किया था

लाल किला तीन तरफ से युमना नदी से घिरा हुआ है

यमुना नदी के किनारे इस किले को बनाने के पीछे की वजह दुश्मन थे

नदी के पास होने से दुश्मनों के लिए किले पर चढ़ाई करना आसान नहीं था

इस वजह से शाहजहां ने लाल किले का निर्माण यमुना नदी के किनारे कराया था

एक वजह ये भी है कि इस किले में रहने वाले लोगों को पानी आसानी से मिल जाता था