ये तो हर कोई जानता है कि भारत की राजधानी दिल्ली है

यह शहर काफी पुराना है और इसका अपना इतिहास भी है

यहां मौजूद इंडिया गेट और लाल किला देखने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दिल्ली का नाम आखिर कैसे पड़ा और किसने रखा?

शायद आप इसका सही जवाब नहीं जानते हों लेकिन, आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे

बता दें, पांडवों ने इस जगह को बसाया था उस समय इसे इंद्रप्रस्थ कहा जाता था

ऐसा कहा जाता है ईसा पूर्व 50 में धिल्लु नाम के मौर्य राजा थे, जिन्हें दिलु भी कहा जाता था

यहीं से अपभ्रंश होकर दिल्ली का नाम पड़ गया

वहीं कुछ इतिहासकारों का यह भी कहना है कि तोमर राजवंश के राजा धव ने पहले इसका नाम ढीली रखा था जो बाद में दिल्ली हो गया था

तोमर वंश के दौरान जो सिक्के बनाए जाते थे, उन्हें देहलीवाल कहा करते थे, इसी से दिल्ली नाम पड़ा.