दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा एक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हुई



शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने इसकी जानकारी दी



दाखिला फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि 15 दिसंबर है



दाखिले की पहली सूची 12 जनवरी को जारी होगी



फॉर्म के लिए क्यूआर कोड बनाया गया है



अभिभावकों के लिए जानकारी दी गई है



प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग बच्चों के लिए 25 फीसदी सीट आरक्षित



नर्सरी, प्री-प्राइमरीऔर कक्षा एक के लिए न्यूनतम उम्र 31 मार्च तक क्रमश: तीन, चार और पांच साल होनी चाहिए



प्रवेश के लिए आयु में 30 दिनों तक की छूट दी जा सकती है



स्कूलों को 20 नवंबर तक अपनी दाखिला प्रक्रिया और अंक के बारे में जानकारी ऑनलाइन अपलोड करनी होगी