दिल्ली में फिर से 'ऑड-ईवन' नियम लागू हो गया है



दिल्ली सरकार ने 'ऑड-ईवन' नियम को 13 से 20 नवंबर तक लागू किया है



दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर है



दिल्ली में ईवन संख्या वाली लाइसेंस प्लेट वाले वाहनों को ईवन संख्या वाली तारीखों पर चलने की अनुमति होगी



वहीं ऑड संख्या वाली प्लेट वाले वाहनों को प्रतिबंध अवधि के दौरान ऑड तारीखों पर सड़कों पर चलने की अनुमति होगी



इस नियम से सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो जाती है और प्रदूषण भी असर होता है



दिल्ली में पंजीकृत डीजल चालित मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों पर भी प्रतिबंध है



दिल्ली में सोमवार सुबह 7 बजे AQI 440 दर्ज किया गया था



दिल्ली में 21 से 26 अक्टूबर तक वायु प्रदूषण में सबसे ज्यादा योगदान वाहनों का हो सकता है



बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली में ग्रेप का चौथा चरण लागू है