दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के कारण यातायात प्रतिबंधों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है
एडवाइजरी के मुताबिक परेड की रिहर्सल 17 से 21 जनवरी तक कर्तव्य पथ पर होगी
दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य पथ पर परेड की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है
दिल्ली के वाहन चालकों से दिल्ली पुसिल ने अपील की है कि वो परेड की रिहर्सल के दौरान ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और तय रूट पर ही निकलें.
कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, 26 कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिंघ रोड पर यातायात की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा
क्रॉसिंग और कर्त्तव्य पथ-सी-हेक्सागन सुबह 10 बजकर 15 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 बजे तक रहेगा.
विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्त्तव्य पथ भी यातायात के लिहाज से बंद रहेगा
इन मार्गों पर प्रतिबंध की वजह से आसपास की कुछ सड़कों पर भीड़भाड़ का लोगों का सामना करना पड़ सकता है
ट्रैफिक जाम से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग सफर जारी रखने का सुझाव दिया है
भारत पर्व से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की वजह सुभाष चंद्र बोस की जयंती पार्क से लाल किला 23 जनवरी तक और 25 से 26 जनवरी दोपहर तक आगंतुकों और आम जनता के लिए बंद रहेगा.