दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है

इससे निपटने के लिए सरकार भी तैयारी कर रही है

पॉल्यूशन का जिक्र आता है तो आपने स्मॉग का नाम भी सुना ही होगा

इसी से मिलता जुलता एक शब्द है फॉग

आज जानते हैं कि फॉग और स्मॉग में क्या अंतर होता है

सर्दी में हवा में मौजूद वाष्प ठंडी होकर हवा में ही जमने लगती है

इससे एक सफेद रंग की परत बन जाती है जिसे फॉग कहते हैं

वहीं, स्मॉग में हवा में मौजूद धूल और घातक पॉल्यूशन एक साथ मिल जाता है

दोनों में ही विजिबिलिटी कम हो जाती है

लेकिन स्मॉग सेहत के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है