ABP Live

इस बार गार्डन में ट्यूलिप की 12 किस्में, गुलाब की 120 किस्में, 200 साल पुराना शीशम भी देखने को मिलेगा



पुराने बोनसाई गार्डन के साथ नक्षत्र गार्डन, फ्लोरल कार्पेट, म्यूजिकल फाउंटेन और वर्टिकल गार्डन भी आनंदित करेंगे
ABP Live

पुराने बोनसाई गार्डन के साथ नक्षत्र गार्डन, फ्लोरल कार्पेट, म्यूजिकल फाउंटेन और वर्टिकल गार्डन भी आनंदित करेंगे



अमृत उद्यान घूमने के लिए कोई फीस नहीं देनी, बल्कि राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल साइट पर बुकिंग करवानी है
ABP Live

अमृत उद्यान घूमने के लिए कोई फीस नहीं देनी, बल्कि राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल साइट पर बुकिंग करवानी है



आम जनता की विजिट के लिए यह गार्डन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा. 4 बजे एंट्री बंद हो जाएगी
ABP Live

आम जनता की विजिट के लिए यह गार्डन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा. 4 बजे एंट्री बंद हो जाएगी



ABP Live

हर सोमवार, 1 मार्च, 2 मार्च और 8 मार्च को आम जनता के अमृत उद्यान बंद रहेगा.



ABP Live

राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से एंट्री मिलेगी. यहां आप ऑफलाइन टिकिट भी ले सकते हैं



ABP Live

गार्डन की खूबसूरती का दीदार करवाने के लिए अंदर 20 गाइड भी मौजूद रहेंगे



ABP Live

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 95 साल पुराना है, जहां 160 प्रजाति के 5000 पेड़-पौधे हैं



ABP Live

यहां हर पेड़-पौधे पर QR कोड़ भी लगा है, जिसे स्कैन करके डिटेल एंफॉर्मेशन ले सकते हैं