इस बार गार्डन में ट्यूलिप की 12 किस्में, गुलाब की 120 किस्में, 200 साल पुराना शीशम भी देखने को मिलेगा



पुराने बोनसाई गार्डन के साथ नक्षत्र गार्डन, फ्लोरल कार्पेट, म्यूजिकल फाउंटेन और वर्टिकल गार्डन भी आनंदित करेंगे



अमृत उद्यान घूमने के लिए कोई फीस नहीं देनी, बल्कि राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल साइट पर बुकिंग करवानी है



आम जनता की विजिट के लिए यह गार्डन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा. 4 बजे एंट्री बंद हो जाएगी



हर सोमवार, 1 मार्च, 2 मार्च और 8 मार्च को आम जनता के अमृत उद्यान बंद रहेगा.



राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से एंट्री मिलेगी. यहां आप ऑफलाइन टिकिट भी ले सकते हैं



गार्डन की खूबसूरती का दीदार करवाने के लिए अंदर 20 गाइड भी मौजूद रहेंगे



राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 95 साल पुराना है, जहां 160 प्रजाति के 5000 पेड़-पौधे हैं



यहां हर पेड़-पौधे पर QR कोड़ भी लगा है, जिसे स्कैन करके डिटेल एंफॉर्मेशन ले सकते हैं