नीदरलैंड और कश्मीर के रंग-बिरंगे ट्यूलिप का आनंद अब दिल्ली की सड़कों पर

नीदरलैंड और कश्मीर के रंग-बिरंगे ट्यूलिप का आनंद अब दिल्ली की सड़कों पर

दिल्ली के शांति पथ पर NDMC ने 26 फरवरी तक ट्यूलिप फेस्ट आयोजित किया है

यदि आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो इस खूबसूरती का आंनद ले सकते हैं

शांति पथ की शोभा बढ़ाने वाले रंग-बिरंगे ट्यूलिप हॉलैंड से जनवरी में दिल्ली लाए गए

इनमें पीला, सफेद, संतरी, बैंगनी, नीला, गुलाबी और लाल रंग का ट्यूलिप शामिल है

इन ट्यूलिप्स के साथ कई वैरायटी के फूल कनॉट प्लेट के सेंट्रस पार्क की सुंदरता बढ़ा रहे हैं

शांति पथ के अलावा, चाणक्यपुरी, लोधी गार्डन, लोधी रोड पर भी ट्यूलिप की सुंदरता निहारने पहुंच सकते हैं

G-20 के मद्देनजर दिल्ली के ट्यूलिप फेस्ट में 1.5 लाख से ज्यादा फूल लगाए गए हैं

इस दौरान ट्यूलिप वॉक और फोटोग्राफी कंपटीशन भी आयोजित करने का प्लान है

सितंबर से पहले पोल्यूशन से निपटने के लिए 25 जगहों पर वर्टिकल गार्डनिंग भी होगी

सितंबर से पहले पोल्यूशन से निपटने के लिए 25 जगहों पर वर्टिकल गार्डनिंग भी होगी