इस साल त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है



धीरे-धीरे बाजार से लेकर वेबसाइट तक इसका असर दिखने लगा है



त्योहारी सीजन में आने वाली मांग को देखते हुए तैयारियां जोरों पर हैं



भारत में त्योहारी सीजन में सोने की डिमांड खास तौर पर बढ़ जाती है



इस बार भी स्थिति बहुत अलग नहीं है और सोने की डिमांड आने लग गई है



बस इस बार अलग यह है कि लोगों की पसंद सोने के गहनों तक सीमित नहीं है



लोग गहनों के बजाय अन्य विकल्पों को भी पसंद कर रहे हैं



इस बार डिजिटल गोल्ड की काफी डिमांड देखी जा रही है



लोग गोल्ड ईटीएफ से लेकर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड तक के विकल्प खंगाल रहे हैं



इंडस्ट्री को उम्मीद है इस फेस्टिव सीजन में डिजिटल गोल्ड की डिमांड तेज रहने वाली है