इस देश के डिप्टी पीएम ने किए रामलला के दर्शन, अयोध्या पहुंचने वाले पहले विदेशी नेता अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के बाद कई श्रद्धालू रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं देश-विदेश से श्रद्धालू भव्य राम मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन करने आ रहे हैं ऐसे में फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद रामलला के दर्शन करने अयोध्या राम मंदिर पहुंचे गुरुवार ( 8 फरवरी ) को दोपहर में फिजी उप प्रधानमंत्री अयोध्या के एयरपोर्ट पहुंचे बिमान प्रसाद ने पूरी श्रद्धा से रामलला के दर्शन किये और भरवान श्रीराम की भक्ति में मोहित दिखे उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना बहुत सौभाग्य की बात है उप प्रधानमंत्री ने आगे कहा की मैं रामलला के दर्शन करके खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं बिमान प्रसाद ने बताया की फिजी के मंदिरों में निरंतर रूप से राम पाठ होता है उन्होंने आगे कहा कि फिजी और भारत के रिश्ते भी मजबूत होंगे