आपने कई बार स्पाई कैमरे (Spy Camera) का नाम सुना होगा

बड़े पैमाने पर इसका गलत इस्तेमाल किया जाने लगा है

पिछले कुछ समय में कई पब्लिक प्लेस पर स्पाई कैमरे पाए गए हैं

इसे ऐसी जगह छुपाया जाता है जहां लोगों की नजर आसानी से ना पड़े

ज्यादातर स्पाई कैमरे में ऊपर के तरफ LED लाइट्स लगी होती हैं

ऐसे में कैमरे का पता लगाने के लिए उस जगह की लाइट्स को बंद कर दें

अंधेरे में भी स्पाई कैमरे के लाइट्स (Camera Lights) को चेक कर सकते हैं

ध्यान रखें की जिन जगहों पर ज्यादा कैमरे होने का शक है उसे ध्यान से चेक करें

आप अपने मोबाइल फोन की मदद से भी बड़ी आसानी से पता लगा सकते हैं

फोन कॉल के दौरान किसी तरह की प्रॉबलम आए तो समझ जाएं कोई Hidden Camera मौजूद है.