देव आनंद की आज 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. जानें दिलचस्प किस्सा

देव साहब की जैकेटों का कलेक्शन भी देखने लायक था

उनके पास 10, 20 नहीं बल्कि पूरी 800 जैकेटों का कलेक्शन था

उनके पंसदीदा रंग येलो, ब्राउन और ब्लैक थे

देव आंनद सप्ताह में एक बार लाल रंग भी जरूर पहनते थे

देवानंद को काले कोट में देखकर छतों से कूद जाती थीं लड़कियां

काला कोट पहनने पर कोर्ट ने लगा दी थी पाबंदी

देव आंनद ने अपनी करियर की शुरुआत 85 रूपये की तनख्वाह पर की थी

बतौर हीरो देव आनंद की पहली फिल्म थी 1946 की हम एक हैं

देव आंनद का असली नाम धर्म देवदत्त पिशोरीमल आंनद है

देव आनंद का जन्म 26 सितंबर 1923 को पंजाब में हुआ था

उनके घर का नाम चीरू था