दिवंगत अभिनेता देव आनंद का जुहू स्थित घर आइरिस पार्क आज भी उनकी यादों को प्रदर्शित करता है. देव आनंद भारतीय सिनेमा के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक थे. राज कपूर और दिलीप कुमार के साथ ट्रिनिटी - द गोल्डन ट्रायो का हिस्सा भी रह चुके थे. देव आनंद के जीवन के बारे में एक दिलचस्प किस्सा है उनका आलीशान घर, जो जुहू में आइरिस पार्क के आसपास स्थित था. अभिनेता अपनी पत्नी और अभिनेत्री, कल्पना कार्तिक और उनके बच्चों, सुनील आनंद और देविना के साथ लगभग 40 वर्षों तक उस घर में रहे थे. देव आनंद के बंगले का इंटीरियर मिट्टी के रंग में रंगा हुआ था. यह भी बताया गया है कि घर महंगे सोफे, कुछ दुर्लभ प्राचीन वस्तुओं से भरा हुआ था और घर के विभिन्न हिस्सों में सुंदर चित्र थे. देव आनंद ने अपने जुहू वाले घर के बारे में खुलकर बात की थी, जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ जीवन भर की यादें बनाई थीं. देव आनंद ने एक बार बताया था : जब मैंने जुहू में घर बनाया था तब वह एक छोटा सा गाँव था लेकिन जुहू में अब काफी भीड़ हो गई है. देव आनंद कहते थे अब हर तरफ शोर है. मेरे आइरिस पार्क निवास में अब कोई पार्क नहीं है . देव आनंद ने अपने घर की तस्वीर शायद ही कभी अख़बारों में आने दी थी.