इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में दिया था पहला किसिंग सीन

देविका रानी ने उस वक्त एक्टिंग करने का फैसला लिया था जब एक्ट्रेस बनना एक बुरा काम माना जाता था

देविका रानी ने उस दौर में समाज के विरोध में जाकर फिल्मों में काम किया

इसी के साथ ही उन्हें हिंदी सिनेमा की पहली अभिनेत्री होने का दर्जा मिला

देविका ने अपनी पहली ही फिल्म कर्मा में 4 मिनट का लंबा किस देकर तहलका मचा दिया था

उन्होंने अपने करियर में तमाम मुश्किलों के बावजूद अलग मुकाम हासिल किया

देविका ही वो पहली एक्ट्रेस हैं जिन्हें पहला ‘दादा साहेब फाल्के’ अवॉर्ड मिला था

पढ़े लिखे बेकग्राउंड से होने के कारण देविका ने लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी की

देविका पढ़ाई के बाद देविका ने 16 साल बड़े फिल्म निर्माता हिमांशु राय से शादी की थी

बता दें कि देविक की पहली फिल्म के मेन एक्टर हिमांशू ही थे, जिनके साथ उन्होंने किसिंग सीन दिया था