भारत में नदियों का धार्मिक महत्व है

ऐसी ही एक नदी जम्मू-कश्मीर में बहती है

इस नदी का नाम देविका नदी है

देविका नदी में हिंदू धर्म की आस्था है

हिंदू धर्म के अनुसार देविका नदी को गंगा नदी की बहन माना जाता है

ये नदी उधमपुर जिले की पहाड़ी सुध महादेव मंदिर से निकलती है

पश्चिमी पंजाब की ओर बहते हुए रावी नदी में मिल जाती है

यानी देविका नदी रावी नदी की सहायक नदी भी है

ऐसा कहा जाता है की देविका नदी मां पार्वती का ही स्वरूप है

भगवान शिव के आदेश पर डुग्गर प्रदेश के कल्याण के लिए ये नदी बहती है