सोनारिका भदौरिया का जन्म 3 दिसंबर 1992 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था
सोनारिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा “यशोधाम हाई स्कूल” से पूरी की है
उसके बाद सोनारिका ने डीजी रूपारेल कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स मुंबई में एडमिशन लिया
वहां से सोनारिका ने साइकोलॅाजी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया है
सोनारिका ने तुम देना साथ मेरा सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है
लेकिन उन्हें फेम देवों के देव माहदेव से मिला
सोनारिका को आज भी फैंस पार्वती के रूप में ही जानते हैं
सोनारिका ने तेलुगू, तमिल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है
सोनारिका इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं
इंस्टाग्राम पर सोनारिका के 1.6 मिलियन फॅालोअर्स हैं