सोशल मीडिया पर देवोलीना ने फैंस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है जहां ये फैमली के साथ चतुर्थी सेलीब्रेट कर रही हैं देवोलीना शादी के बाद पहला गणपति उत्सव मना रही हैं पती शानवाज शेख संग बेहद खुश नजर आईं एक्ट्रेस इस बीच कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आए हैं कुछ इस तरह बप्पा का वेलकम किया एक्ट्रेस ने देवो ने तान्या शर्मा और उनकी बहन संग भी तस्वीरें पोस्ट की है बता दें कि तन्या ने साथिया में मीरा का रोल प्ले किया था पूरे परिवार के साथ धूम धाम से एक्ट्रेस ने सेलिब्रेट किया चतुर्थी