देवोलीना भट्टाचार्जी आज बेशक लग्जरी लाइफ जीती हैं और लाखों में कमाई करती हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पिता की डेथ हो गई तो परिवार के संग काफी गलत बर्ताव हुआ बिग बॉस 14 में देवोलीना ने राखी सावंत के सामने इमोशनल कर देने वाला खुलासा किया राखी को देवोलीना ने बताया कि पिता का होना कितना जरूरी होता है देवोलीना ने कहा पिता के ना होने पर लोग गलत व्यवहार करते हैं आपके साथ देवोलीना ने बताया था कि जब वो 12 साल की थीं तब ही पिता की डेथ हो गई थी देवोलीना तीन भाई बहन थे जिसमें से छोटा भाई नहीं है अब देवोलीना ने कहा कि पिता की डेथ के बाद उनकी मां को टारगेट किया जाता था देवोलीना के पिता की डेथ के बाद उनकी मां को लोग परेशान करते थे सबकुछ सहन कर देवोलीना की मां ऑफिस भी जाती थीं अपने बच्चों का ध्यान रखती थीं और सबके लिए खाना भी बनाती थीं