शादी के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी पहली बार पब्लिक में स्पॉट की गईं



14 दिसंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ देवोलीना ने शादी रचाई



शादी के बाद देवोलीना और पति शाहनवाज पहली बार साथ नजर आए



ये दोनों साथ में सोशल क्रिएटर ऑफ द ईयर इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे



देवोलीना पिंक कलर के सिंपल सूट में सिंदूर फ्लॉन्ट करती नजर आईं



देवोलीना ने एक्सेसरी को छोड़ सिर्फ मंगलसूत्र और सिंदूर को ही फ्लॉन्ट किया



देवोलीना ने अपने लुक को खुले बाल और लाइट मेकअप से कम्पलीट किया



देवोलीना के हसबैंड शाहनवाज शेख लाइट ब्लू कलर के सूट में नजर आए



दोनों ने इवेंट में पेपराजी के सामने जमकर पोज दिए, तस्वीरें वायरल हो रही है



इन तस्वीरों को उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं