देवोलिना भट्टाचार्जी ने साथ निभाना साथिया से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ देवोलिना पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं देवोलिना ने सबसे ज्यादा शहनवाज शेख संग शादी करके सबको चौंका दिया देवोलिना की शादी की फोटोज और वीडियोज जैसे ही सामने आई हंगामा मच गया क्योंकि देवोलिना हिंदू हैं और शहनवाज मुस्लिम हैं देवोलिना के भाई ने भी उनकी शादी पर गुस्सा जाहिर किया था दरअसल फैंस को उम्मीद थी कि देवोलिना किसी एक्टर से शादी करेंगी साथ ही वो मुस्लिम धर्म में शादी करेंगी ये किसी को उम्मीद नहीं थी मालूम हो देवोलिना के पति उनके जिम ट्रेनर थे हालांकि सभी ट्रोल करने वालों को देवोलिना ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी