देवोलीना एक असमिया-बंगाली परिवार से हैं देवोलीना पर बंगाली और असमिया दोनों लुक बहुत जंचते हैं देवोलीना ने असम का ट्रेडिशनल आउटफिट मेखेला चादर पहना है देवोलीना का असमिया लुक काफी अच्छा लग रहा है कई बार देवोलीना मेखेला पहन चुकी हैं वर्कफ़्रंट में देवोलीना ने शुरुआत में ज्वेलरी डिज़ाइनर के रूप में काम किया था 2011 में एनडीटीवी इमेजिन के सवारी सबके सपने प्रीतो से उनके अभिनय की शुरुआत हुई 2012 में उनकी साथ निभाना साथिया में गोपी बहू के तौर पर एंट्री हुई उन्होंने बिग बॉस 13, 14 और 15 में भी भाग लिया था असमिया लुक में देवोलीना वाकई कमाल लगती हैं