देवों के देव महादेव में शिव बन मोहित रैना खूब पॉपुलर हुए मोहित अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं मोहित ने अपनी शादी को भी काफी ज्यादा प्राइवेट रखा था 2022 में मोहित ने अदिति चंद्रा संग शादी की थी मोहित और अदिति की एक बेटी है और दोनों अपनी लाइफ में काफी खुश हैं हालांकि कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि मोहित और अदिति का तलाक होने वाला है अब मोहित ने इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन दिया है मोहित ने कहा कि जब ऐसा खबरें आईं तो मेरी वाइफ तीन महीने प्रेग्नेंट थी मोहित ने कहा कि हम हिमाचल में थे वहां बिल्कुल भी नेटवर्क नहीं था मोहिन ने कहा वरना मेरे लिए इसे डील करना मुश्किल होता अपनी पत्नी को मैं कैसे समझाता, क्योंकि वो इस इंडस्ट्री से नहीं है