मोहित रैना ने देवों के देव महादेव सीरियल से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा मोहित ने हाल ही में बताया कि एक वक्त ऐसा था जब उनके पास रोल चूज करने का ऑप्शन नहीं था मोहित ने कहा कि उस वक्त उन्हें जैसा रोल मिलता था वो कर लिया करते थे मोहित ने बताया कि एक बार उन्हें एक सीरीज ऑफर हुई थी उनसे कहा गया था कि ये तीन दोस्तों की कहानी है, मोहित नए थे तो ज्यादा कुछ पूछ ना सके शूट के वक्त मोहित का प्रोस्थेटिक मेकअप किया गया, चेहरे पर चोट के निशान बनाए गए उसके बाद मोहित को एक कमरे में ले जाया गया और बेड के नीचे लेटने को कहा गया मोहित ने पूछा ये क्या हो रहा है तो कहा गया आप एक लाश का रोल कर रहे हो तीन दोस्तों की कहानी है, जिसमें से एक मर जाता है और दो इस गुत्थी को सुलझाते हैं