देवों के देव महादेव में पार्वती बन पूजा बनर्जी खूब पॉपुलर हुईं पूजा की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही पूजा 15 साल की उम्र में झूठे प्यार के चक्कर में फंसकर घर से भाग निकली थी पूजा ने 2004 में बॉयफ्रेंड अनार्य चक्रवर्ती संग शादी की कर ली थी उस वक्त पूजा की उम्र महज 17 साल ही थी लेकिन पूजा की ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी 2013 में पूजा ने अनार्य से तलाक ले लिया हालांकि तलाक के बाद भी पूजा शर्म के मारे घर वापस ना जा सकीं इस बुरे वक्त में मुंबई बना पूजा का सहारा कड़ी मेहनत के बाद पूजा को काम भी मिला और कुणाल वर्मा के रूप में प्यार भी मिला