टीवी की पार्वती उर्फ पूजा बनर्जी के पिता को आखिर क्यों शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, स्लाइड्स के जरिए जानें पूजा बनर्जी ने खुद इसके बारे में एक टॉक शो में खुलासा किया था पूजा ने कहा कि उन्हें 15 साल की उम्र में प्यार हो गया था छोटी उम्र थी ऐसे में पूजा को लगता कि यही उनकी दुनिया है ऐसे में उस शख्स के लिए पूजा अपना घर छोड़कर भाग गईं पूजा इसके बाद कभी घर लौटकर वापस नहीं गईं पूजा को घर छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है लेकिन पूजा के माता-पिता को इस वजह से काफी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी थी ऐसे में पूजा ने भी मन बना लिया कि वो मुंबई में स्ट्रग करेंगी और एचिवमेंट से पैरेंट्स की शर्मिंदगी दूर करेंगी पूजा ने खूब स्ट्रगल करी और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई