धनतेरस पर धनवंतरी भगवान के साथ मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन नई चीजें खरीद कर घर लाना शुभ माना जाता है. इस दिन खरीददारी के अलावा धनतेरस के नियमों को जानना भी जरूरी है. आज ही घर से खराब या टूटा-फूटा सामान बाहर निकाल दें. घर के मुख्य द्वार से मां लक्ष्मी का आगमन होता है इसलिए इस स्थान को साफ-सुथरा रखें. धनतेरस पर सिर्फ कुबेर की पूजा न करें. इस दिन मां लक्ष्मी और धनवंतरी भी पूजें. धनतेरस के दिन मुहूर्त के हिसाब से शॉपिंग करें तो ही बेहतर होगा. इस दिन सोने से बचें. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है. संभव हो तो रात्रि जागरण करें. धनतेरस के दिन घर में बिल्कुल कलह न करें. घर की स्त्रियों का सम्मान करें. इस दिन किसी को उधार देने से बचें. लोहा खरीदना भी इस दिन शुभ नहीं माना जाता.