धनतेरस के दिन धनवंतरी भगवान के साथ कुबेर यंत्र की पूजा भी की जाती है.

मान्यता है कि कुबेर यंत्र की पूजा से सालभर धन की कमी नहीं होती.

धनवतंरी भगवान के बाद स्वामी कुबेर की पूजा जरूर रखें.

स्वामी कुबेर की पूजा के समय ध्यान रखें कि वहां कुबेर यंत्र अवश्य हो.

कुबेर यंत्र को दक्षिण दिशा की ओर मुख करके स्थापित करें.

हाथ में गंगाजल लेकर विनियोग मंत्र का उच्चारण करें.

इसके बाद गंगाजल को भूमि पर छिड़क कर कुबेर मंत्र का जाप करें.

इसमें अष्टाक्षर मंत्र ‘ऊं वैश्रवणाय स्वाहा:' का जाप भी कर सकते हैं.

इन मंत्रों के जाप से कुबेर स्वामी शीघ्र प्रसन्न होते हैं.

स्वामी कुबेर की कृपा से जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती.