धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है.



साल 2023 में धनतेरस 10 नवंबर के दिन पड़ेगी.



धनतेरस के दिन ये नहीं खरीदा तो मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होगी.



इसीलिए ध्यान रखें धनतेरस के दिन इस छोटी सी वस्तु को अपने घर जरुर लाएं.



धनतेरस पर कई धातुओं को खरीदना शुभ माना जाता है.



लेकिन धनतेरस के दिन अगर आप अपने घर पर नमक लाते हैं तो इसका फल आपको जरुर मिलता है.



धनतेरस पर नमक खरीदने से आप के घर में खुशियां आती हैं.



दीपावली वाले दिन नमक के पाने से पूरे घर में पोछा लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.



नमक के पानी से पूरे घर में पोछा लगाने से दुख, दर्द, गरीबी दूर होती है.