धनतेरस पर खरीदारी करना बहुत शुभ होता है.



इस दिन खरीदारी करना बहुत शुभ माना जाता है.



धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन आप घर ला सकते हैं.



अगर आप धनतेरस के दिन बर्तन खरीदें तो कोशिश करें कि पीतल के बर्तन खरीदें.



ऐसा माना जाता है इस दिन समुद्र मंथन से धनवंतरि देव कलश लेकर प्रकट हुए थे.



इसीलिए इस दिन धन और संपन्नता के लिए कुबेर देव की आराधना की जाती है.



इस दिन झाडू, लक्ष्मी-गणेश जी मूर्ति, नमक, धनिया भी खरीदना शुभ होता है.



तो आप भी आज इस शुभ दिन खरीदारी जरुर करें.



धनतेरस की खरीदारी इस साल आप दो दिन कर सकते हैं. यानि 10 और 11 नवंबर.