धनतेरस 10 नंवबर 2023 को है, इस दिन इस दिन भगवान धनवंतरी की पूजा का विधान है धनतेरस से 5 दिन का दिवाली उत्सव शुरू हो जाता है. इस दिन खरीदारी करना बेहद शुभ है. कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी 10 नवंबर को दोपहर 12.35 से 11 नवंबर 2023 को दोपहर 01.57 तक रहेगी. इस बार धनतेरस पर दो दिन खरीदारी करने का संयोग है. इस दिन खरीदी गई वस्तु में 13 गुना वृद्धि होती है. 10 नवंबर को धनतेरस पर खरीदारी के लिए दोपहर 02.35 से शाम 6.35 तक शुभ मुहूर्त बन रहा है. वहीं 11 नवंबर को त्रयोदशी दोपहर 01.57 है. ऐसे में इस समय तक भी खरीदारी करना शुभ रहेगा. धनतेरस के दिन सोना-चांदी, वाहन, प्रॉपर्टी, बर्तन, आदि खरीदने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है. धनतेरस पर पूजा के लिए शाम 05.57 से रात 7.43 तक शुभ मुहूर्त है.