धनतेरस को धन त्रियोदशी भी कहा जाता है. धनतेरस के दिन प्रदोष काल में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा की जाती है. इस दिन लोग सोना, चांदी, बर्तन आदि की खरीददारी करते हैं. इस साल धनतेरस तिथि 10 नवंबर को दोपहर 12:35 बजे से शुरू होकर अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर 01:57 बजे समाप्त होगी. धनतेरस की पूजा का मुहूर्त 10 नवम्बर को शाम 05:47 बजे से शाम 07:43 बजे तक रहेगा.